Apr 27, 2024

IPL में एक मैच के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

Riya Kasana

आईपीएल में किसी एक मैच में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है।

Source: ani

इसी साल सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पावरप्ले में 84 रन बनाए।

Source: ani

रैना ने साल 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ पावरप्ले में 87 रन बनाए थे।

Source: ani

आईपीएल 2024 के 43वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज जैक फ्रेजर भी इस लिस्ट में शामिल हो गए।

Source: ani

फ्रेजर ने मैच की पहली गेंद से ही अटैक शुरू किया और आउट होने तक वही फॉर्म कायम रखा।

Source: ani

उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पावरप्ले में 78 रन बनाए।

Source: www.ipl.com

फ्रेजर ने अपनी पारी में 27 गेंदों में 84 रन बनाए। इस पारी में 11 चौके और छह छक्के लगाए थे।

Source: www.ipl.com

311. 11 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाली फ्रेजर पीयूष चावला की गेंद पर आउट हुए।

Source: www.ipl.com

IPL 2024 में फिर टूटा ‘छ्क्कों’ का यह रिकॉर्ड