May 16, 2024

IPL के 1 सीजन में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Riya Kasana

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने साल 2018 में चौथे नंबर पर खेलते हुए 547 रन बनाए थे।

Source: ani

रियान पराग

रियान पराग बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

Source: ani

रियान पराग

पराग ने इस सीजन में अब तक 531 रन बनाए हैं।

Source: ani

रोहित शर्मा

तीसरे नंबर पर हैं मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा जिन्होंने 2013 में चौथे नंबर पर 499 रन बनाए थे।

Source: ani

एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने 2020 में आरसीबी के लिए चौथे स्थान पर खेलते हुए 424 रन बनाए थे।

Source: ani

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने 2021 में 422 रन बनाए थे।

Source: ani

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या ने 2022 में चौथे स्थान पर 386 रन बनाए थे।

Source: ani

शेन वॉटसन

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके शेन वॉटसन ने 2008 में 386 रन बनाए थे।

Source: ani

पिता के फोन से नंबर चुरा किया कॉल, फिल्मी है सुनील और सोनम की लव स्टोरी