मनीष पांडे की पत्नी का नाम आश्रिता शेट्टी है। आश्रिता का ताल्लुक एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया से है।
30 वर्षीय आश्रिता शेट्टी साउथ सिनेमा की जानी-मानी सेलेब्रिटी हैं। हिंदी भाषी राज्यों में उनका नाम भले ही कम लोग जानते हैं।
आश्रिता शेट्टी ने अपने करियर का आगाज ब्यूटी कॉन्टेस्ट से किया था। उसके बाद उन्होंने तेलुगु और फिर तमिल फिल्मों में काम किया।
आश्रिता ने साल 2010 में पहली बार क्लीन एंड क्लीयर फ्रेश फेस कॉन्टेस्ट जीता था। इसके बाद उन्होंने टीवी विज्ञापन में काम किया।
आश्रिता शेट्टी को पहली फिल्म करने का मौका 2012 में मिला। उन्होंने तेलुगु कॉमेडी फिल्म तेलिकेडा में काम किया था।
आश्रिता को इंडस्ट्री में पहचान 2013 में मिली जब उनकी फिल्म उधयाम NH4 अच्छी चली। इस फिल्म में उन्होंने साउथ के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ के साथ काम किया।
आश्रिता और मनीष पांडे ने 2019 में शादी कर ली। इससे पहले उन्होंने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। आश्रिता कई बार IPL मैच में स्टेडियम में भी दिखीं।
जिस तरह आश्रिता अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं उसी तरह मनीष पांडे भी किसी से कम नहीं हैं। उनकी पर्सनैलिटी भी किसी एक्टर से कम नहीं।
मनीष पांडे टीम इंडिया के लिए 68 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 29 वनडे और 39 टी20 खेले हैं। उन्होंने 2015 में डेब्यू किया था।