Apr 14, 2024

हुस्न की मलिका है KKR के इस खिलाड़ी की वाइफ

Kapil Tiwari

मनीष की वाइफ का क्या है नाम?

मनीष पांडे की पत्नी का नाम आश्रिता शेट्टी है। आश्रिता का ताल्लुक एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया से है।

Source: ashritashetty_

साउथ में फेमस हैं आश्रिता

30 वर्षीय आश्रिता शेट्टी साउथ सिनेमा की जानी-मानी सेलेब्रिटी हैं। हिंदी भाषी राज्यों में उनका नाम भले ही कम लोग जानते हैं।

Source: ashritashetty_

ब्यूटी कॉन्टेस्ट से शुरू किया था सफर

आश्रिता शेट्टी ने अपने करियर का आगाज ब्यूटी कॉन्टेस्ट से किया था। उसके बाद उन्होंने तेलुगु और फिर तमिल फिल्मों में काम किया।

Source: ashritashetty_

टीवी विज्ञापन में भी किया काम

आश्रिता ने साल 2010 में पहली बार क्लीन एंड क्लीयर फ्रेश फेस कॉन्टेस्ट जीता था। इसके बाद उन्होंने टीवी विज्ञापन में काम किया।

Source: ashritashetty_

2012 में मिली पहली फिल्म

आश्रिता शेट्टी को पहली फिल्म करने का मौका 2012 में मिला। उन्होंने तेलुगु कॉमेडी फिल्म तेलिकेडा में काम किया था।

Source: ashritashetty_

2013 में फिल्म रही हिट

आश्रिता को इंडस्ट्री में पहचान 2013 में मिली जब उनकी फिल्म उधयाम NH4 अच्छी चली। इस फिल्म में उन्होंने साउथ के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ के साथ काम किया।

Source: ashritashetty_

मनीष पांडे से कब हुई शादी?

आश्रिता और मनीष पांडे ने 2019 में शादी कर ली। इससे पहले उन्होंने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। आश्रिता कई बार IPL मैच में स्टेडियम में भी दिखीं।

Source: ashritashetty_

मनीष पांडे भी पर्सनेलिटी के मामले में नहीं हैं कम

जिस तरह आश्रिता अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं उसी तरह मनीष पांडे भी किसी से कम नहीं हैं। उनकी पर्सनैलिटी भी किसी एक्टर से कम नहीं।

Source: manishpandeyinsta

मनीष पांडे ने 2015 में किया था डेब्यू

मनीष पांडे टीम इंडिया के लिए 68 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 29 वनडे और 39 टी20 खेले हैं। उन्होंने 2015 में डेब्यू किया था।

Source: manishpandeyinsta

IPL 2024: 1 मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज