Apr 27, 2024
इस सीजन में बल्लेबाजों का दम नजर आ रहा है।
Source: other
पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी।
Source: www.ipl.com
इस मैच में फैंस को दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों का तूफानी खेल देखने को मिला।
Source: www.ipl.com
पंजाब ने 262 रन का लक्ष्य चेज कर लिया था। इस मैच में आईपीएल के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड टूटा।
Source: www.ipl.com
पंजाब और केकेआर की टीम ने मिलकर मैच में 42 छक्के लगाए। इसी सीजन में यह रिकॉर्ड पहले भी टूट चुका है।
Source: www.ipl.com
यह रिकॉर्ड पहले सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैच के नाम था।
Source: www.ipl.com
उस मैच में 38 छक्के लगे थे। हैदराबाद ने उस मुकाबले में 277 रन बनाए थे और मुंबई 246 ही बना पाई थी।
Source: other
इससे पहले इसी सीजन में आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में भी 38 छक्के लगे थे।
Source: other
IPL 2024 में डेथ ओवर्स में टीमों के स्ट्राइक रेट