IPL 2024 में तीसरी बार टूटा 'छ्क्कों' का यह रिकॉर्ड

इस सीजन में बल्लेबाजों का दम नजर आ रहा है।

पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी।

इस मैच में फैंस को दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों का तूफानी खेल देखने को मिला।

पंजाब ने 262 रन का लक्ष्य चेज कर लिया था। इस मैच में आईपीएल के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड टूटा।

पंजाब और केकेआर की टीम ने मिलकर मैच में 42 छक्के लगाए। इसी सीजन में यह रिकॉर्ड पहले भी टूट चुका है।

यह रिकॉर्ड पहले सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैच के नाम था।

उस मैच में 38 छक्के लगे थे। हैदराबाद ने उस मुकाबले में 277 रन बनाए थे और मुंबई 246 ही बना पाई थी।

इससे पहले इसी सीजन में आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में भी 38 छक्के लगे थे।