विराट कोहली 23 अप्रैल 2023 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में गोल्डन डक हो गए। विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 7वीं बार गोल्डन डक हुए।
Apr 24, 2023Alok Srivastava
विराट कोहली आईपीएल में 3 बार दाएं हाथ और 3 बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ गोल्डन डक हुए हैं। वह एक बार बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ भी गोल्डन डक हो चुके हैं।
विराट कोहली आईपीएल के पहले ही संस्करण में गोल्डन डक हुए थे। तब उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने पवेलियन भेजा था।
IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 2014 संस्करण में विराट कोहली को गोल्डन डक किया था। तब वह पंजाब किंग्स में थे।
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल ने आईपीएल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए विराट कोहली को गोल्डन डक किया था।
श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए विराट कोहली को गोल्डन डक किया था।
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मॉर्को जानसेन आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा था। उस सीजन उन्होंने भी विराट कोहली को गोल्डन डक किया था।
कर्नाटक के रहने वाले बाएं हाथ के अनकैप्ड स्पिनर जगदीशा सुचित ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए विराट कोहली को गोल्डन डक किया था।
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 23 अप्रैल 2023 को विराट कोहली को गोल्डन डक किया। बोल्ट IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।