Apr 27, 2023Vivek Yadav
Source:@iplcheerleaders/Insta
चीयर लीडर्स डांस परफॉर्मेंस के जरिए आईपीएल में दर्शकों का मनोरंजन करती हैं। चीयर लीडर्स बनना इतना आसान नहीं है। आइए जानते हैं इनके सेलेक्शन, सैलरी और बाकी चीजों के बारे में।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे ज्याद चीयर लीडर्स को पेमेंट करती है। वो हर मैच के लिए करीब 24 हजार रुपए देती है।
KKR
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन में अपनी चीयर लीडर्स को करीब 20 हजार रुपये दे रही है।
MI, RCB
ये सारी आईपीएल टीमें अपनी चीयर लीडर्स को करीब 12 हजार रुपए दे रही हैं।
PBKS, CSK, DC & SRH
तय सैलरी के अलावा चीयर लीडर्स को उनकी टीम के प्रदर्शन के आधार पर बोनस भी मिलता है। जब टीम जीतती है तो इन्हें बोनस मिलता है। वहीं, फ्रेंचाइजी उनके होटल में रहने और खाने का भी खर्चा उठाती है।
बोनस
चीयर लीडर्स बनने के लिए पहले एक लिखित परीक्षा को पास करनी होती है। इसके साथ ही डांस और मॉडलिंग भी जरूरी है।
सिलेक्शन