May 30, 2023Vivek Yadav

Source:@chennaiipl/Insta

IPL 2023: मालामाल हुई विनर CSK, बाकी टीमों को मिले इतने पैसे

Source:@chennaiipl/Insta

अहमदाबाद में हुए आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है।

Source:@chennaiipl/Insta

चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉपी जीती है। ऐसे में जानते हैं आईपीएल के 16वें सीजन में विनर और बाकी टीमों को कितने पैसे मिले हैं।

CSK की 5वीं आईपीएल ट्रॉफी

Source:@chennaiipl/Insta

IPL 2023 के लिए कुल प्राइज पूल 46.5 करोड़ रुपये था। जिसे टॉप की चार टीमों में उनके प्रदर्शन के अनुसार बांटा गया है।

कुल प्राइज मनी

Source:@chennaiipl/Insta

एमएस धोनी की CSK को 20 करोड़ रुपये मिले।

चेन्नई सुपर किंग्स (विजेता)

Source:@hardikpandya93/Insta

गुजरात टाइटंस को 13 करोड़ रुपये मिले हैं।

गुजरात टाइटन्स (रनरअप)

Source:@mumbaiindians/Insta

क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस से हार गई थी। तीसरे स्थान पर रही इस टीम को 7 करोड़ रुपये मिले हैं।

मुंबई इंडियंस (तीसरा स्थान)

Source:Lucknow Super Giants/FB

लगातार दूसरे साल लखनऊ सुपर जायंट्स एलिमिनेटर से आगे नहीं बढ़ सकी। चौथे स्थान पर रही इस टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिले।

लखनऊ सुपर जाइंट्स (चौथा स्थान)

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें