आईपीएल 2023 में पिछले कुछ दिनों से स्लो ओवर रेट चर्चा का विषय है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह एक टीम द्वारा किया गया अपराध है जब वे तय समय में अपने ओवर फेंकने में विफल रहते हैं।
Apr 26, 2023Alok Srivastava
Source: IPL
IPL 2023 में अब तक 7 कप्तान स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए हैं। इसमें एमएस धोनी, डेविड वार्नर, फाफ डुप्लेसिस, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं।
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर 12 लाख का जुर्माना लग चुका है। दूसरे मैच में टीम की कमान विराट कोहली ने संभाली और स्लो ओवर रेट के कारण 24 लाख का जुर्माना लगा।
आइए जानते हैं कि स्लो ओर रेट का दोषी पाए जाने पर कप्तान और टीम को क्या दंड देना पड़ता है? यदि कप्तान तय समय में अंतिम ओवर शुरू कराने में विफल रहता है तो उन्हें 30 गज के घेरे के बाहर 1 फील्डर कम करना पड़ता है।
इसका मतलब है कि एक टीम, जो इनर सर्कल के बाहर 5 फील्डर रख सकती थी, को अब केवल 4 की मंजूरी होगी। इससे बल्लेबाजी करने वाली टीम को लाभ मिल सकता है।
इसके अतिरिक्त स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर कप्तान पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। यह ध्यान रखना होगा कि यह अपराध पहली बार होने पर केवल कप्तान पर ही जुर्माना लगाया जाता है।
अगर यह दो बार हुआ तब जुर्माना बढ़ाकर 24 लाख रुपए कर दिया जाता है। इसके अलावा टीम के सभी सदस्यों पर 6-6 लाख रुपए या उनकी मैच फीस का 25% का जुर्माना लगाया जाता है।
अगर ऐसा ही तीसरी बार होता है तो टीम के कप्तान पर एक मैच का बैन, 30 लाख रुपए जुर्माना और टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 12-12 लाख रुपए या मैच फीस का 50% जुर्माना, जो भी कम हो लगाया जा सकता है।