IPL 2023 में उन गेंदबाजों के बारे में जानिए जो सबसे महंगे साबित हुए हैं। सबसे ज्यादा रन देने के मामले में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी भी शामिल हैं जबकि ये टीम अंकतालिका में टॉप पर है।
May 08, 2023riyakasana
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है तुषार देशपांडे का. सीएसके के खिलाड़ी ने 11 मैचों में 396 रन दिए. हालांकि उन्होंने 19 विकेट भी झटके।
Source: IPL
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह दूसरे नंबर पर हैं। इस खिलाड़ी ने 10 मैचों में 361 रन लुटाए हैं।
गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान पर्पल कैप की रेस में शामिल हैं। हालांकि रन देने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 11 मैचों के 44 ओवर में 356 रन दिए हैं।
आरसीबी के हर्षल पटेल इस साल गेंदबाजी से कुछ खास नहीं कर पाए हैं। 10 मैचों में इस गेंदबाज ने 347 रन दिए थे।
पंजाब किंग्स के सैम करन इस बार कई मैचों में कप्तानी भी कर चुके हैं। गेंद से वह काफी महंगे साबित हुए। इस खिलाड़ी ने 10 मैचों में 345 रन दिए हैं।
पिछली बार पर्पल कैप जीतने वाले युजवेंद्र चहल इस साल भी इस रेस में शामिल हैं। हालांकि रन लुटाने के मामले में भी वह काफी महंगे साबित हुए हैं। चहल ने 11 मैचों में 330 रन दिए हैं।
गुजरात टाइटंस को अंकतालिका के टॉप पर पहुंचाने में मोहम्मद शमी का काफी अहम रोल है। हालांकि वह भी 11 मैचों में 311 रन दे चुके हैं।
शमी के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन ने भी काफी रन लुटाए हैं। इस खिलाड़ी नौ मैचों में 311 रन लुटए हैं और काफी महंगे साबित हुए हैं।