Feb 02, 2024

देश के लिए पहला शतक लगाने वाले के नाम हैं 450 से ज्यादा विकेट

आलोक श्रीवास्तव

लाला अमरनाथ

भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक लाला अमरनाथ ने लगाया था। उन्होंने दिसंबर 1933 में 118 रन की पारी खेली थी।

Source: express-archives

लाला अमरनाथ ने करियर में 24 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 24.38 के औसत से 878 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 118 रन था।

Source: express-archives

117 मिनट में ही ठोका था शतक

लाला अमरनाथ ने अपने करियर की पहली टेस्ट पारी में 78 मिनट में 83 रन बना लिए थे और 117वें मिनट में शतक पूरा किया था।

Source: express-archives

गेंदबाजी में भी किया कमाल

फरवरी 1934 में उन्होंने दिखाया कि वह एक शानदार गेंदबाज भी हैं। तब उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट झटके थे।

Source: express-archives

इंग्लैंड का बांध दिया था पुलिंदा

उन्होंने जून 1946 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 5 और मैनचेस्टर में 8 विकेट झटके थे। उन्होंने पहली पारी में 96 रन दे 5 विकेट लिए थे।

Source: express-archives

31 प्रथम श्रेणी शतक

लाला अमरनाथ ने टेस्ट समेत कुल 186 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 41.37 के औसत से 10426 रन बनाए। इसमें 31 शतक भी शामिल हैं।

Source: express-archives

19 बार लिए 5 से ज्यादा विकेट

उन्होंने अपने करियर में कुल 463 विकेट लिए। इसमें 45 टेस्ट विकेट भी शामिल हैं। उन्होंने टेस्ट में 2 और कुल 19 बार पारी में 5 विकेट लिए।

Source: express-archives

यह रिकॉर्ड आज भी कायम

लाला अमरनाथ टेस्ट मैच में 40 से अधिक की उम्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 40 की उम्र के बाद 12 विकेट लिए थे।

Source: express-archives

डेब्यू टेस्ट में शतक

लाला अमरनाथ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के 17वें क्रिकेटर थे। पांच अगस्त 2020 को 88 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

Source: express-archives

22 साल की उम्र में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय