टीम इंडिया की 'दीवार' जो विदेश से लाया दुल्हनियां

Aug 06, 2023riyakasana

Photo Source: Gurpreet Singh Instagram

गोलकीपर गुरप्रीत संधु को भारतीय फुटबॉल टीम की दीवार कहा जाता है। संधु अपनी दुल्हन विदेश से लेकर आए।

संधु की पत्नी देवेनीश ऑस्ट्रेलिया से ताल्लुक रखती हैं। दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। 

इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई और वह एक-दूसरे को पसंद करने लगे। 

 गुरप्रीत भारत में थे और देवेनीश ऑस्ट्रेलिया में इसलिए उन्होंने डेट न करने का फैसला किया।

कुछ समय बाद नौकरी के सिलसिले में देवेनीश को मुंबई आना पड़ा और फिर दोनों की लवस्टोरी शुरू हुई। 

संधु ने सिडनी में देवेनीश को प्रपोज किया और पिछले साल जुलाई में दोनों ने शादी कर ली।