पहली शादी हुई फेल तो दोबारा दूल्हा बने ये भारतीय क्रिकेटर्स

तलाक और शादी

कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिनकी पहली शादी कामयाब नहीं रही। लेकिन इन क्रिकेटर्स ने दोबारा से जीवनसाथी की तलाश की और ब्याह रचाया।

भारतीय क्रिकेटर्स

भारतीय क्रिकेटर्स की बात करें तो अपने यहां भी ऐसे तमाम क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने पहली शादी के असफल होने के बाद दूसरी शादी रचाई।

दिनेश कार्तिक

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज औऱ विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने पहली शादी निकिता से रचाई थी। हालांकि निकिता और क्रिकेटर मुरली विजय के बीच अफेयर की बात सामने आने के बाद दोनों का तलाक हो गया।

साल 2015 में पहली शादी की नाकामयाबी को भुलाते हुए उन्होंने दीपिका पल्लिकल से शादी रचा ली। दीपिका मशहूर स्कवैश प्लेयर हैं।

जवागल श्रीनाथ

तेज गेंदबाज रहे जवागल श्रीनाथ ने 1999 में ज्योत्सना संग शादी रचाई थी। 2007 में दोनों अलग हो गए। तलाक के कुछ सालों बाद श्रीनाथ ने माधवी संग शादी रचा ली थी।

विनोद कांबली

विनोद कांबली ने भी दो शादियां रचाई हैं। 1998 में कांबली ने नियोल लुईस से शादी की थी। लुईस संग तलाक के बाद कांबली ने मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी रचा ली।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नौरीन संग निकाह किया था। 1996 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद अजहर ने एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी रचा ली। हालांकि 2010 में संगीता और अजहर का भी तलाक हो गया।

योगराज सिंह

युवराज सिंह के क्रिकेटर पिता योगराज सिंह ने पहली शादी शबनम से की थी। शबनम से तलाक के बाद जोगराज सिंह ने सतवीर कौर से शादी रचाई।