Jun 16, 2025

ये हैं इंग्लैंड में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान, 2 ने 2 बार किया ऐसा कारनामा

आलोक श्रीवास्तव

मंसूर अली खान पटौदी

इंग्लैंड में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले भारतीय मंसूर अली खान पटौदी हैं।

मंसूर अली खान पटौदी बतौर कप्तान 8 जून 1967 को लीड्स में 148 रन की पारी खेली थी।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

इंग्लैंड में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं।

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने करियर में यह उपलब्धि एक नहीं बल्कि 2-2 बार हासिल की।

अजहर ने 26 जुलाई 1990 को लॉर्ड्स में 121 और 9 अगस्त 1990 को मैनचेस्टर में 179 रन बनाए थे।

सौरव गांगुली

इंग्लैंड में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय सौरव गांगुली हैं। उन्होंने 22 अगस्त 2002 को लीड्स में 128 रन बनाए थे।

विराट कोहली

इंग्लैंड में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले चौथे भारतीय विराट कोहली हैं।

विराट कोहली ने अपने करियर में यह उपलब्धि एक नहीं बल्कि 2-2 बार हासिल की।

कोहली ने 1 अगस्त 2018 को बर्मिंघम में 149 और 18 अगस्त 2018 को नॉटिंघम में 103 रन बनाए थे।

इंग्लैंड में भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज