हैदराबाद टेस्ट में यशस्वी जायसवाल 80 और केएल राहुल 86 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों ही बल्लेबाज शतक से चूक गए।
टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार 80 से 90 रन के बीच में आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं।
सचिन टेस्ट क्रिकेट में 13 बार 80-90 के बीच आउट हुए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 90 रन रहा है।
दूसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं। वह 11 बार 80-90 के बीच में आउट हुए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 87 रन रहा है।
सुनील गावस्कर 8 टेस्ट पारियों में 7 बार 80-90 के बीच में आउट हुए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 90 है।
अजिंक्य रहाणे भी टेस्ट क्रिकेट में 7 बार 80-90 के बीच में आउट हुए हैं। रहाणे का सर्वोच्च स्कोर 89 है।
वीरेंद्र सहवाग भी 6 बार 80 और 90 के बीच में अपना विकेट गंवा चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 90 है।
मोहिंदर अमरनाथ रेड बॉल क्रिकेट में 5 बार 80-90 के बीच में अपना विकेट गंवा चुके हैं।
चेतन चौहान भी 5 बार टेस्ट क्रिकेट में 80 और 90 के बीच पवेलियन लौटे हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली भी 5 टेस्ट पारियों में 80-90 के बीच में आउट हुए हैं।
चेतेश्वर पुजारा भी 5 बार 80-90 के बीच में अपना विकेट गंवा चुके हैं। पुजारा का सर्वोच्च स्कोर 90 रन है।