ODI में भारत के सबसे ज्यादा 350+ स्कोर, हैरान कर देगा दूसरी टीम का नाम

Aug 02, 2023kapiltiwari

Photo Source: BCCI

ODI में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 34 बार 350+ का स्कोर किया है। इसमें से 33 बार जीत हासिल हुई है।

Photo Source: ANI

दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका ने 28 बार ODI में 350+ का स्कोर किया है और 28 की 28 बार उसे जीत मिली है।

Photo Source: BCCI

तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है। उसने 23 बार 350+ का स्कोर बनाया है, जिसमें से 19 बार उसे जीत मिली और 4 मैच में हार झेलनी पड़ी।

Photo Source: BCCI

इंग्लैंड ने ODI में 21 बार 350+ रन बनाए हैं। 17 मैचों में उसे जीत मिली है और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

Photo Source: Reuters

न्यूजीलैंड ने 15 बार वनडे में 350+ का स्कोर बनाया है और सभी मैच उसने जीते हैं। एक भी मैच उसने गंवाया नहीं है।

Photo Source: BCCI

पाकिस्तान ने वनडे में 10 बार 350 या उससे अधिक रन बनाए हैं, जिसमें से 8 मैचों में उसे जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।

Photo Source: AP

श्रीलंका ने 9 बार वनडे में 350 या उससे अधिक रन बनाए हैं। 350+ का स्कोर करने के बाद श्रीलंका 9 में से 8 बार जीता है।

Photo Source: BCCI

वेस्टइंडीज ने भी 9 बार वनडे में 350 या उससे अधिक रन बनाए हैं। ऐसे में टीम 9 में से 5 बार जीती है 3 बार उसे हार झेलनी पड़ी है।

Photo Source: BCCI