IND vs SA: वनडे में इन अफ्रीकी खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क

Dec 15, 2023 kapiltiwari

(Source: ANI)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 17 दिसंबर, रविवार से शुरू हो रही है।

वनडे सीरीज में भारत को साउथ अफ्रीका के इन 7 खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा।

गेराल्ड कोएत्जी इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम को काफी परेशान किया था। टी20 सीरीज में उन्होंने 1 मैच में तीन विकेट लिए।

हेनरिक क्लासेन वनडे सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं, क्योंकि विश्व कप में उनका जो फॉर्म था वह जारी है।

केशव महाराज अपनी फिरकी से भारतीय बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। विश्व कप में उन्होंने 10 मैचों में 15 विकेट लिए थे।

रीजा हेंड्रिक्स एक पावर हिटर बैट्समैन हैं। उन्होंने विश्व कप में भी अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। वनडे सीरीज में वह खतरा बन सकते हैं।

डेविड मिलर निचले क्रम के धाकड़ बल्लेबाज हैं। मिलर ने वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में 101 रन की पारी खेली थी।

रासी वैन डेर डुसेन टॉप ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। वह अटैकिंग के साथ-साथ पारी को संभालना भी जानते हैं।

तबरेज शम्सी अपनी स्पिन से भारतीय बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। शम्सी ने विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था।