Jun 05, 2024
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है।
Source: @craigyoung/instagram
दोनों टीमों के बीच अब तक सात टी20 मैच खेले गए हैं।
Source: ani
इन सात टी20 मैचों में भारत के कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और आयरलैंड के क्रेग यंग ने 7-7 विकेट लिए हैं।
Source: ani
चहल ने तीन मैचों में 6.36 के इकोनोमी रेट से सात विकेट लिए हैं।
Source: ani
कुलदीप यादव ने आयरलैंड के खिलाफ केवल दो ही मैच खेले हैं।
Source: ani
उन्होंने दो मैचों में 5.69 के इकोनोमी रेट से केवल तीन ही विकेट लिए हैं।
Source: ani
यह दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
Source: ani
आयरलैंड के क्रेग यंग ने भी भारत के खिलाफ चार मैचों में सात विकेट लिए हैं।
Source: @craigyoung/instagram
भारत-आयरलैंड के T20 मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी