Jan 04, 2024 riyakasana

(Source: Sanjana Ganesan Instagram)

साउथ अफ्रीका में बुमराह का कहर, मीलों दूर बेटा कर रहा चीयर

भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में मात दी जिसमें जसप्रीत बुमराह का अहम रोल रहा। 

बुमराह ने दूसरी पारी में छह विकेट झटके। वह भले ही साउथ अफ्रीका में हैं लेकिन बेटा दूर से ही उन्हें चीयर कर रहा है। 

संजना गणेशन ने बेटे की तस्वीर शेयर की है जिसमें टीवी पर टेस्ट मैच चल रहा है।

संजना ने कैप्शन में लिखा, 'डैड के 5 विकेट'। इसके साथ ही उन्होंने दिल का इमोजी भी पोस्ट किया। 

बुमराह पिछले साल पांच सितंबर को पिता बने थे। बेटे के जन्म के लिए वह एशिया कप के बीच ही देश लौट गए थे। 

संजना और बुमराह ने अब तक अपने अपने बेटे का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है।

इस कपल ने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है। 

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के विदेशी जमीन पर आंकड़ें यह साबित करते हैं कि वह भारत से बाहर भी सरताज हैं। 

अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें