Jan 03, 2024 riyakasana

(Source: PTI)

W 0 W 0 W 0 0 W 0 W W; 11 गेंद जिन पर निकला भारत का दम

भारतीय टीम केपटाउन में पहली पारी में 153 रन ही बना सकी। टीम ने आखिरी छह विकेट 11 गेंदों पर खो दिए।

टी के बाद 9 ओवर में कोई विकेट नहीं गिरा। 34वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल वैरीयाने को कैच दे बैठे।

इसकी अगली का गेंद का सामना जडेजा ने किया और कोई रन नहीं आया।

ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा के ग्लव्स पर गेंद लगी और मार्को यानसेन ने कैच लपका। जडेजा खाता भी नहीं खोल पाए।

इसकी अगली गेंद पर जसप्रीत बुमराह स्ट्राइक पर आए और उस गेंद को ब्लॉक किया।

ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह भी बिना खाता खोले मार्को यानसन को ही कैच थमा बैठे।  

ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने भी गेंद को ब्लॉक किया। इस ओवर में तीन विकेट आए।

35वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने ड्राइव की कोशिश की लेकिन कोई रन नहीं आया।

रबाडा ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली को आउट किया जो दूसरी स्लिप पर खड़े मार्करम को कैच दे बैठे।

इसकी अगली पर प्रसिद्ध कृष्णा क्रीज पर आए लेकिन कोई रन नहीं ले सके।

35वें ओवर की चौथी गेंद पर सिराज और प्रसिद्ध के बीच तालमेल की कमी दिखी और सिराज बिना खाता खोले रनआउट हो गए।

पांचवीं गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा के बल्ले के किनारे पर गेंद पर लगी और वह पहली स्लिप पर मार्करम को कैच दे बैठे।