Ind vs Pak: पाक से भिड़ेगा भारत, जानिए आंकड़ों में कौन किसपर भारी

Sep 02, 2023 Priya Sinha

India Vs Pakistan Asia Cup 2023 के बीच मुकाबला 2 सितंबर को शुरू होने में अब कुछ घंटे ही रह गए हैं।

Source: asiancricketcouncil/insta

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Source: asiancricketcouncil/insta

चलिए मैच से पहले भारत और पाकिस्तान के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं –

Source: asiancricketcouncil/insta

साल 1984 से लेकर साल 2018 तक एशिया कप के वनडे फॉर्मट में भारत और पाकिस्तान आपस में 13 मैच खेल चुके हैं।

Source: asiancricketcouncil/insta

जिसमें भारतीय टीम ने 7 और पाकिस्तान ने 5 बार जीत हासिल की है।

Source: asiancricketcouncil/insta

वहीं, अगर टी20 फॉर्मट की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच केवल तीन बार एशिया कप में सामना हुआ है।

Source: asiancricketcouncil/insta

साल 2016 में एक और 2022 में दो मौकों पर दोनों टीमें आमने-सामने थीं।

Source: asiancricketcouncil/insta

जहां साल 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था तो वहीं, साल 2022 में ग्रुप स्टेज में भारत तो सुपर-4 में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई थी।

Source: asiancricketcouncil/insta