IND vs NZ: जीत के बाद कुछ इस अंदाज में जश्न मनाते दिखे भारतीय खिलाड़ी

Feb 02, 2023Rituraj

Source:PTI

भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और फाइनल टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 12.1 ओवर में महज 66 रन पर ढेर हो गई। 

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। 

जीत मिलने के बाद पूरी टीम में जश्न का माहौल देखने को मिला। 

शुभमन गिल ने शानदार पारी खेल सुर्खियां बटोरीं। शुभमन ने 63 गेंदों में 12 चौके-7 छक्के ठोक 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन जड़े।

हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो वहीं अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए।