कुलदीप यादव का पिछले 100 वर्षों में सबसे तेज ‘अर्धशतक’

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में कुलदीप यादव छा गए।

इस स्पिन गेंदबाज ने इंग्लैंड को अपनी फिरकी में फंसाया।

कुलदीप यादव ने 15 ओवर के स्पैल में 72 रन दिए और 5 विकेट हासिल किए।

कुलदीप ने जैक क्रॉली,बेन डकेट, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स को आउट किया।

कुलदीप बीते 100 सालों में सबसे कम गेंदों में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।

उन्होंने 50 टेस्ट विकेट के लिए 1871 गेंदे फेंकी हैं।

भारतीय गेंदबाजों में अक्षर पटेल कम गेंदों में 50 विकेट लेने दूसरे गेंदबाज हैं।

अक्षर पटेल ने 2205 गेंदे फेंककर 50 टेस्ट विकेट लिए वहीं जसप्रीत बुमराह ने 2520 गेंदों में यह कारनामा किया।