सचिन तेंदुलकर से आगे निकले विराट कोहली, तोड़ा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Feb 19, 2023Vivek Yadav

Source:@imVkohli

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

Source:@BCCI

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 25,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

Source:@BCCI

सचिन तेंदुलकर यहां तक पहुंचने के लिए 577 पारियां खेली लेकिन, विराट ने इसे सिर्फ 549 पारियों में ही पूरा कर लिया।

Source:@imVkohli

अब तक 25 हजार रन कोहली को मिलाकर 6 खिलाड़ियों ने बनाए हैं।

Source:@imVkohli

25 हजार रन बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 588 पारियां खेली, जैक्स कालिस ने 594 पारियां खेली।

Source:@rickyponting/Insta

कुमार संगकारा ने 608 और महेला जयवर्धने ने 701 पारियों में 25000 रन पूरे किये थे।

Source:@mahela27/Insta