Ind vs Aus: टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे PM Modi, रोहित शर्मा संग दिखी गर्मजोशी
Mar 09, 2023Vivek Yadav
Source:PTI
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने यादगार बना दिया।
पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री संग अहमदाबाद स्टेडियम पहुंचे। दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने देशों के खिलाड़ियों से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को कैप पहनाई तो वहीं, पीएम एंथनी अल्बनीज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को कैप पहनाया।
इस दौरान टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को सभी खिलाड़ियों से इंट्रोडक्शन कराया और प्रधानमंत्री ने हाथ मिलाते हुए सभी का हौसला बढ़ाया।
इसके बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री राष्ट्रगान के दौरान टीमों के साथ खड़े नजर आए। फिर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक ऐतिहासिक फोटो क्लिक हुई जिसमें, दोनों देश के पीएम और कप्तान एक फ्रेम में नजर आए।
आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज संग पीएम मोदी ने गोल्फ कार से मैदान का चक्कर भी लगाया।