विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ कुल 8 मैच खेले हैं। इन 8 मैचों में उन्होंने 80.5 के औसत से 323 रन बनाए हैं।
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच साल 2012 में खेला। इस टी20 मैच में उन्होंने 39 गेंदों में 50 रन बनाए।
साल 2014 में उन्होंने वनडे मैच खेला लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई।
साल 2021 में भी भारत और अफगानिस्तान का सामना हुआ लेकिन कोहली को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले में 63 रन बनाए।
साल 2022 में एशिया कप के दौरान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में नाबाद 122 रन बनाए। 3 साल के इंतजार के बाद इस मैच में कोहली के बल्ले से शतक निकला था।
विराट कोहली ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन की नाबाद पारी खेली थी।
विराट कोहली ने साल 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ दो टी20 खेले। उन्होंने पहले टी20 में 29 बनाए हालांकि वह दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए।