टीम इंडिया से बैन होने के बाद हरमनप्रीत कौर पहुंची इंग्लैंड, खेलेंगी इस टीम से

Jul 31, 2023kapiltiwari

Source: Harmanpreet Kaur Instagram

हरमनप्रीत कौर पर आईसीसी ने 2 इंटरनेशनल मैचों का बैन लगाया है। साथ ही मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना भी लगा है।

हरमनप्रीत कौर पर ICC ने यह कार्रवाई बांग्लादेश में उनके बुरे बर्ताव के लिए की थी। हरमनप्रीत ने बांग्लादेश में अंपायरिंग पर सवाल उठाए थे और स्टंप में बल्ला मारा था।

2 इंटरनेशनल मैच के लिए बैन के बाद हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड में द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएंगी। हरमनप्रीत इस टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलेंगी।

ICC के इस बैन के चलते हरमनप्रीत कौर एशियन गेम्स के 2 मैचों में खेलती हुईं नहीं दिखेंगी।

इंग्लैंड में आयोजित होने वाली विमेंस हंड्रेड प्रतियोगिता में हरमनप्रीत कौर खेलने वाली चौथी भारतीय प्लेयर हैं। उनसे पहले स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा भी खेल चुकी हैं।

हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की तरफ से 127 वनडे और 154 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं। वनडे में उनका औसत 37.70 का और टी20 में 28.39 का है।

ICC के बैन के बाद हरमनप्रीत कौर एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगी और अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंची तो वह एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगी।