Mar 24, 2023Suneet Kumar Singh

Photos: @anushkasharma/instagram

भाई क्रुणाल के लिए भावुक हुए क्रिकेटर Hardik Pandya, नताशा ने भी जताया प्यार

Photos: @anushkasharma/instagram

हार्दिक पांड्या ने अपने बड़े भाई क्रुणाल के बर्थडे पर उन्हें खास अंदाज में विश किया।

Photos: @anushkasharma/instagram

हार्दिक ने क्रुणाल के साथ की अपनी कई फोटोज शेयर की और प्यारा सा मैसेज लिखा।

Photos: @anushkasharma/instagram

हार्दिक ने लिखा - साथ में सपने देखने से लेकर सपने जीने तक। भाई, जीवन के इस सफर में मेरे साथ कोई और नहीं होगा।

Photos: @anushkasharma/instagram

हार्दिक ने आगे लिखा- हम हंसे, रोए, जश्न मनाया, नाचे और अपने उतार-चढ़ाव से गुजरे, यह जानते हुए कि जब तक हम एक-दूसरे के साथ हैं, कुछ भी और सब कुछ संभव है।

Photos: @anushkasharma/instagram

हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने भी क्रुणाल के बर्थडे पर तस्वीरें शेयर की हैं।

Photos: @anushkasharma/instagram

नताशा स्टेनकोविक ने लिखा- मेरे सबसे अच्छे दोस्त और भाई बनने के लिए आपका शुक्रिया। आप हमारे परिवार के सबसे समझदार शख्स हैं।

Photos: @anushkasharma/instagram

नताशा ने आगे लिखा- आपमें ये कला है कि आप घंटों तक बिना रुके बोल सकते हैं। लोगों को हंसा सकते हैं। भगवान आपको हमेशा खुश रखे।