Jul 03, 2023riyakasana
Source: Harbhajan Singh Instagram
भारत के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह का जन्मदिन तीन जुलाई को होता है। जानिए उनकी दिलचस्प लवस्टोरी
हरभजन सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा को पहली बार एक फिल्मी गाने 'वो अजनबी' में देखा और अपना दिल दे बैठे थे.
हरभजन ने गीता का नंबर पता किया और मैसेज कर कॉफी पर मिलने को कहा। 3-4 दिन तक कोई जवाब नहीं आया।
2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद गीता ने भज्जी को मैसेज करते हुए बधाई दी। फिर दोनों कॉफी पर मिले।
गीता हरभजन को डेट करने के लिए तैयार नहीं थी और लगभग एक साल के इंतजार के बाद दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई।
साल 2007 में गीता और भज्जी नोएडा सर्किट में आयोजित पहले एफ-1 रेस के दौरान दोनों पहली बार साथ नजर आए।
हरभजन और गीता ने एक-दूसरे को करीब आठ साल तक डेट किया। इसके बाद साल 2015 में पंजाबी रीति रिवाज के हिसाब से शादी कर ली।