Feb 07, 2024

वन टिप वन हैंड से ट्राई बॉल तक, गली क्रिकेट के मजेदार नियम

Tanisk Tomar

ट्राई बॉल

किसी बल्लेबाज को फेंकी गई पहली गेंद ट्रॉई बॉल होती है। इसपर वह आउट नहीं होता। रन भी नहीं माना जाता।

Source: facebook

मैदान से बाहर छक्का मारने पर आउट

गली क्रिकेट में छक्का लगाने का स्कोप कम होता है। गेंद मैदान से बाहर चली जाए तो बल्लेबाज आउट होता है।

Source: facebook

अकेले बैटिंग

सभी विकेट गिर जाने पर आखिरी बल्लेबाज अकेले बैटिंग कर सकता है।

Source: facebook

वन टिप वन हैंड

जब फील्डर एक टप्पे के बाद गेंद एक हाथ से पकड़े और बल्लेबाज को आउट दिया जाए।

Source: facebook

अंपायरिंग

गली क्रिकेट में अंपायर बैटिंग करने वाली टीम का खिलाड़ी होता है।

Source: facebook

बेबी ओवर

गेंदबाज को 3 गेंद पर हटा दिया जाए तो बेबी ओवर होता है।

Source: facebook

टॉस

गली क्रिकेट में टॉस के लिए सिक्के की जगह पत्थर, बिस्किट या टॉफी के रैपर का इस्तेमाल होता है।

Source: facebook

कॉमन प्लेयर

वह खिलाड़ी जो दोनों तरफ से बैटिंग और फील्डिंग करे।

Source: facebook

मैच जीतने वाली टीम की पहले बैटिंग

गली क्रिकेट का सबसे मजेदार नियम यह है कि मैच जीतने वाली टीम अगले मैच में पहले बैटिंग करती है। टॉस नहीं होता।

Source: facebook

टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 250 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर