Source:@ishankishan23/Insta

ईशान किशन से रोहित शर्मा तक, इन खिलाड़ियों ने जड़ा है दोहरा शतक

Dec 11, 2022

rituraj

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 126 गेंद पर अपना दोहरा शतक लगाया। ईशान दोहरा शतक लगाने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं।

Source:@ishankishan23/Insta

ईशान किशन 

रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 जड़ा था।

Source:@rohitsharma45/Insta

रोहित शर्म

साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सहवाग ने 219 रन की पारी खेली थी।

Source:@virendersehwag/Insta

वीरेंद्र सहवाग

क्रिस गेल की बात करें तो उन्होंने 2015 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन की पारी खेली थी।

Source:@chrisgayle333/Insta

क्रिस गेल

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रन की नाबाद पारी खेली थी।

Source:@sachintendulkar/Insta

सचिन तेंदुलकर

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनें सूर्यकुमार यादव