Mar 05, 2025

बॉल टैम्परिंग से DRS तक, स्टीव स्मिथ का विवादों से रहा है गहरा नाता

Vivek Yadav

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास ले लिया है। हालांकि, स्टीव स्मिथ टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते रहेंगे।

Source: pti

स्टीव स्मिथ का विवादों से भी गहरा नाता रहता है। आइए जानते हैं कब-कब वो विवादों में रहे हैं।

Source: pti

बॉल टैम्परिंग

केपटाउन टेस्ट में बॉल टैम्परिंग की घटना के बाद स्टीव स्मिथ काफी विवादों में रहे थे। दरअसल, साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच सीजन के तीसरे मैच के दौरान कंगारू खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट को पीले रंग का टेप से बॉल टेम्परिंग करते हुए देखा गया।

Source: pti

एक साल के लिए हुए बैन

जब मामला बढ़ा तो स्टीव स्मिथ ने इस बात को स्वीकार किया था कि उन्हें पहले से पता था। इसके बाद उन्हें एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से बैन कर दिया गया था। इस घटना के बाद स्टीव स्मिथ को लेकर खूब विवाद हुआ था।

Source: express-archives

DRS विवाद

2017 में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ तब विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने अपने खिलाफ एलबीडब्ल्यू के निर्णय के लिए ड्रेसिंग रूप की मदद लेने की कोशिश की थी। क्रिकेट नियमों के अनुसार डीआरएस के लिए ऐसा करना वर्जित है। विराट कोहली ने इसे खेल के साथ धोखाधड़ी करार दिया था।

Source: express-archives

जेम्स एंडरसन का आरोप

2017 एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया टीम पर स्लेजिंग में सीमा को पार करने का आरोप लगाया था जिसपर स्मिथ भड़क गए थे।

Source: express-archives

स्मिथ और एंडरसन की भिड़ंत

इस सीरीज के दौरान स्मिथ और एंडरसन के बीड ग्राउंड पर जोरदार बहस भी हुई थी। मामला बढ़ता देख अंपायर अलीम दार ने दोनों को अलग किया था।

Source: express-archives

अंपायर संग विवाद स्टीव स्मिथ अंपायरों से भी उलझ चुके हैं जिसके चलते उन पर मैच फीस की 30 फीसदी राशि का जुर्माना देना पड़ा था। ये मामले साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट के दौरान दूसरे टेस्ट में डिसीजन रिव्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जाने पर अम्पायरों से उलझ गए थे।

Source: reuters

ICC पर भी उठा चुके हैं सवाल

स्टीव स्मिथ ICC पर भी सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबाडा को लेकर सवाल उठाया था। रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान स्मिथ को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में नजर आए थे।

Source: pti

7 रिकॉर्ड्स जो साबित करते हैं कि बुमराह हैं दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक