FIFA world Cup 2022 Final: जानिए कौन हैं गोल्डन बूट जीतने वाले कीलियन एम्बाप्पे

Source:@fifaworldcup/Insta

Dec 19, 2022

rituraj

अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है। पेनल्टी शूटआउट तक गए इस मैच में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत दर्ज की।

Source:@fifaworldcup/Insta

इस मैच में किलियन एम्बाप्पे ने हैट्रिक जमाकर इतिहास रच दिया।

Source:@k.mbappe/Insta

शानदार गेम खेलते हुए एम्बाप्पे ने गोल्डन बूट अपने नाम कर लिया।

Source:@k.mbappe/Insta

किलियन एम्बाप्पे दुनिया के दुनिया के सबसे तेज भागने वाले फुटबॉलर हैं। 

Source:@k.mbappe/Insta

मैदान पर उनकी सबसे तेज स्पीड 10.6 मीटर प्रति सेकेंड रही है।

Source:@k.mbappe/Insta

एम्बाप्पे ने सीनियर करियर के 309 मैचों में 221 गोल कर चुके हैं। इंटरनेशनल में उनके नाम 65 मैच में 33 गोल हैं। 

Source:@k.mbappe/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

कुछ ऐसी है क्रिकेटर धोनी और साक्षी की क्यूट लव स्टोरी