बीवी के साथ रोमांटिक वैकेशन पर निकला RCB का स्टार, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Aug 05, 2023riyakasana

Photo Source: Faf du Plessis Instagram

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी इन दिनों वैकेशन मूड में है। 

फाफ डु प्लेसी अपनी पत्नी और बेटियों के साथ छुट्टी मनाने गए हैं। 

डु प्लेसी परिवार के साथ मैक्सिको के तुलुम पहुंचे और तस्वीरें शेयर की। 

पत्नी इमायरा के साथ फाफ डु प्लेसी काफी रोमांटिक नजर आ रहे थे। 

फाफ डु प्लेसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। 

वह अब केवल टी20 लीग्स हिस्सा लेते हैं जिसमें आईपीएल के अलावा पीएसएल, एमएलसी और साउथ अफ्रीका की टी20 लीग शामिल हैं।