क्या आप जानते हैं क्रिकेट से जुड़े इन शब्दों का फुल फॉर्म

भारत में क्रिकेट के करोड़ों फैंस हैं। हर गली-मोहल्ले में कोई कोना ऐसा मिल जाएगा जहां लोग क्रिकेट पर चर्चा कर रहे होंगे।

शायद यही वजह है कि जब IPL के मैच हो रहे थे तो किसी-किसी मुकाबले की व्यूवरशिप 10 करोड़ से ऊपर तक चली गई।

इसके बावजूद क्रिकेट से जुड़े कुछ ऐसे शब्द या टर्म हैं, जिनका फुल फॉर्म इस खेल के बहुत से प्रेमियों को शायद न पता हो।

BCCI

BCCI: बीसीसीआई का अंग्रेजी में फुल फॉर्म बोर्ड कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया है। वर्तमान में इसके अध्यक्ष रोजर बिन्नी हैं।

DRS

DRS: डीआरएस का फुल फॉर्म डिसीजन रिव्यू सिस्टम (Decision Review System) है। इसे पहले अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली (UDRS) के नाम से जाना जाता था।

DLS

डीएलएस का फुल फॉर्म डकवर्थ लुईस स्टर्न मैथेड (Duckworth–Lewis–Stern method) है। इसका नाम दो गणितज्ञों फ्रैंक डकवर्थ और टोनी लुईस के नाम पर रखा गया है।

LBW

एलबीडब्ल्यू का फुल फॉर्म लेग-बिफोर विकेट (Leg-Before Wicket) है। इसे क्रिकेट के सबसे जटिल नियमों में से एक माना जाता है।

MCC

एमसीसी का फुल फॉर्म मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) है। इसे क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था कहा जाता है।

NRR

एनआरआर का फुल फॉर्म नेट रन रेट (Net Run Rate) है। यह कई टीमों वाले टूर्नामेंट में समान अंक आने पर टीमों की वरीयता तय करने वाली प्रणाली है।