Jul 17, 2024

लहंगे में 'लाल परी' बनी नजर आई धनश्री वर्मा

Riya Kasana

धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

Source: @dhanashree9/instagram

वह अपने डांस के अलावा अपने अलग-अलग लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।

Source: @dhanashree9/instagram

बुधवार को उन्होंने लाल रंग के लहंगे में अपनी तस्वीर शेयर की।

Source: @dhanashree9/instagram

वह इन तस्वीरों में काफी सुंदर लग रही थीं।

Source: @dhanashree9/instagram

उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, 'लव'। उन्होंने इसके साथ ही दिल का इमोजी शेयर की।

Source: @dhanashree9/instagram

इससे पहले धनश्री ने गोल्डन रंग के लहंगे में भी तस्वीर शेयर की थी।

Source: @dhanashree9/instagram

धनश्री ने यह लहंगा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन में पहना था।

Source: @dhanashree9/instagram

धनश्री भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी हैं।

Source: @dhanashree9/instagram

भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा टॉप स्कोर करने वाले बल्लेबाज