ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग एक ही समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
रिकी पोंटिंग ने दिसंबर 2005 में यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके नाम 168 टेस्ट में 13378 रन थे। इसमें उनके 41 शतक भी शामिल हैं।
मैथ्यू हेडन को दुनिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। वह खेल के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 स्थान पाने वाले खिलाड़ियों में से हैं।
मैथ्यू हेडन हालांकि यह उपलब्धि एक ही समय में नहीं हासिल कर पाए। वह 2007 वनडे विश्व कप और T20 विश्व कप दोनों में मोस्ट रन-स्कोरर थे।
शाकिब जून 2015 में तीनों फॉर्मेट में ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर वन बने थे। वह बांग्लादेश के सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
शाकिब अल हसन ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट में 233, वनडे में 317 और टी20 में 140 विकेट) में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
विराट कोहली 2013 में पहली बार वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे। वह 2014 में टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर वन बने।
विराट कोहली साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के दम पर अगस्त 2018 में टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंचे।
जसप्रीत बुमराह पहले वनडे और टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में शीर्ष पर रहे हैं। अब वह टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा (9/91) दर्ज किया। इससे वह बॉलिंग चार्ट में शीर्ष पर पहुंच गए।