Feb 03, 2024
भारत की पहली टेस्ट टीम ने 1932 में इंग्लैंड का दौरा किया था और उस टीम में चार मुस्लिम खिलाड़ी थे। उनमें से एक थे मोहम्मद जहांगीर खान।
Source: ESPNcricinfo
जहांगीर खान ने 1932 से 1936 के बीच भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेले। घरेलू स्तर पर जहांगीर का करियर 1951 से 1952 तक चला, लेकिन तब तक भारत-पाकिस्तान का विभाजन हो चुका था।
Source: ESPNcricinfo
1947 में भारत का बंटवारा हुआ और पाकिस्तान एक नया देश बना। जहांगीर ने कई अन्य लोगों की तरह नए देश की नागरिकता ले ली।
Source: ESPNcricinfo
1946 को उनके बेटे माजिद का जन्म लुधियाना (भारत) में हुआ था। मगर भारत के विभाजन के बाद जहांगीर का परिवार पाकिस्तान शिफ्ट हो गया।
Source: ESPNcricinfo
जहांगीर की तरह उनके बेटे माजिद खान ने भी क्रिकेट को अपना करियर चुना। माजिद ने न सिर्फ पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया बल्कि टीम की कप्तानी भी की। माजिद की गिनती पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में होती थी।
Source: ESPNcricinfo
वहीं माजिद के बेटे और जहांगीर के पोते बाजिद ने भी पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। हालांकि उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा नहीं चल सका।
Source: ESPNcricinfo
हालांकि माजिद से ज्यादा उनके चचेरे भाई और जहांगीर के भतीजे इमरान खान ने सुर्खियां बटोरीं।
Source: ESPNcricinfo
1971 में पहला मैच खेलने वाले इमरान ने 1992 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था और पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जीतने में मदद की।
Source: ESPNcricinfo
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी