भारत के लिए खेला ये क्रिकेटर, मगर बेटे और भतीजे ने की पाकिस्तान की कप्तानी

भारत की पहली टेस्ट टीम ने 1932 में इंग्लैंड का दौरा किया था और उस टीम में चार मुस्लिम खिलाड़ी थे। उनमें से एक थे मोहम्मद जहांगीर खान।

जहांगीर खान ने 1932 से 1936 के बीच भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेले। घरेलू स्तर पर जहांगीर का करियर 1951 से 1952 तक चला, लेकिन तब तक भारत-पाकिस्तान का विभाजन हो चुका था।

1947 में भारत का बंटवारा हुआ और पाकिस्तान एक नया देश बना। जहांगीर ने कई अन्य लोगों की तरह नए देश की नागरिकता ले ली।

1946 को उनके बेटे माजिद का जन्म लुधियाना (भारत) में हुआ था। मगर भारत के विभाजन के बाद जहांगीर का परिवार पाकिस्‍तान शिफ्ट हो गया।

जहांगीर की तरह उनके बेटे माजिद खान ने भी क्रिकेट को अपना करियर चुना। माजिद ने न सिर्फ पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया बल्कि टीम की कप्तानी भी की। माजिद की गिनती पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में होती थी।

वहीं माजिद के बेटे और जहांगीर के पोते बाजिद ने भी पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। हालांकि उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा नहीं चल सका।

हालांकि माजिद से ज्यादा उनके चचेरे भाई और जहांगीर के भतीजे इमरान खान ने सुर्खियां बटोरीं।

1971 में पहला मैच खेलने वाले इमरान ने 1992 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था और पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जीतने में मदद की।