Feb 29, 2024

टेस्ट, वनडे और T20I में टीम की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर्स

Riya Kasana

केन विलियमसन

टेस्ट फॉर्मेट में मैच जिताने में सबसे ज्यादा औसत (कम से कम 50 पारी) केन विलियमसन का है। विलियमसन का औसत 81.86 है।

Source: twitter

इंजमाम उल हक

दूसरे स्थान पर हैं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक। इंजमाम का औसत 78.16 है।

Source: twitter

यूनुस खान

यूनुस खान इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उनका औसत 74.39 है।

Source: twitter

बाबर आजम

वनडे में अपने देश को मैच जिताने में सबसे ज्यादा औसत (कम से कम 50 पारियां) बाबर आजम का है। उन्होंने मैच जिताने में 78.21 के औसत से बल्लेबाजी की है।

Source: twitter

विराट कोहली

इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने देश को मैच जिताते हुए 75.55 के औसत से बल्लेबाजी की है।

Source: twitter

एमएस धोनी

भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीसरे नंबर हैं। उन्होंने 69.00 के औसत से बल्लेबाजी की है।

Source: twitter

जॉस बटलर

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने अपने देश को मैच जिताते हुए 48.42 के औसत से बल्लेबाजी की है। वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

Source: twitter

विराट कोहली

टी20 में देश को मैच जिताने में सबसे ज्यादा औसत (कम से कम 50 पारियां) विराट कोहली का है। उन्होंने 67.33 के औसत से बल्लेबाजी की है।

Source: twitter

इब्राहिम जादरान

अफगानिस्तान के नाजिबुल्लाह जादरान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 51.87 के औसत से बल्लेबाजी की।

Source: twitter

IPL में सबसे ज्यादा बार 500 से अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर्स