टेस्ट, वनडे और T20I में टीम की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर्स

केन विलियमसन

टेस्ट फॉर्मेट में मैच जिताने में सबसे ज्यादा औसत (कम से कम 50 पारी) केन विलियमसन का है। विलियमसन का औसत 81.86 है।

इंजमाम उल हक

दूसरे स्थान पर हैं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक। इंजमाम का औसत 78.16 है।

यूनुस खान

यूनुस खान इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उनका औसत 74.39 है।

बाबर आजम

वनडे में अपने देश को मैच जिताने में सबसे ज्यादा औसत (कम से कम 50 पारियां) बाबर आजम का है। उन्होंने मैच जिताने में 78.21 के औसत से बल्लेबाजी की है।

विराट कोहली

इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने देश को मैच जिताते हुए 75.55 के औसत से बल्लेबाजी की है।

एमएस धोनी

भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीसरे नंबर हैं। उन्होंने 69.00 के औसत से बल्लेबाजी की है।

जॉस बटलर

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने अपने देश को मैच जिताते हुए 48.42 के औसत से बल्लेबाजी की है। वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

विराट कोहली

टी20 में देश को मैच जिताने में सबसे ज्यादा औसत (कम से कम 50 पारियां) विराट कोहली का है। उन्होंने 67.33 के औसत से बल्लेबाजी की है।

इब्राहिम जादरान

अफगानिस्तान के नाजिबुल्लाह जादरान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 51.87 के औसत से बल्लेबाजी की।