RCB की गेंदबाज का CPL में कोहराम, कोहली को मानती हैं 'भगवान'

Sep 10, 2023riyakasana

भारत की युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल महिला सीपीएल में खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

श्रेयंका पाटिल ने सीपीएल में अपनी घातक गेंदबाजी से कहर मचाया हुआ है।

श्रेयंका इस लीग में गयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से बतौर ट्रेड गेंदबाज खेल रही हैं।  

इस लीग में श्रेयंका ने अब तक महज चार ही मैच खेले हैं जिसमें वह 8 विकेट ले चुकी हैं।

Source: tamannaahspeaks/insta

बारबाडोस के खिलाफ मैच में श्रेयंका ने चार विकेट लेकर लीग में रिकॉर्ड कायम किया था। 

श्रेयंका महिला आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलती हैं और विराट कोहली की बड़ी फैन हैं। वह कई बार कोहली अपना भगवान कह चुकी हैं।