Source:@mirabaichanu/Fb
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 49 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
Source:@mirabaichanu/Fb
मीराबाई चानू ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया। वहीं क्लीन एंड जर्क में मीराबाई ने 113 किलो भार उठाने में कामयाब रहीं।
Source:@mirabaichanu/Fb
बता दें कि मीराबाई चानू ने गोल्डकोस्ट में हुए 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।
Source:@mirabaichanu/Fb
इसके साथ ही मीराबाई चानू ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
Source:@mirabaichanu/Fb
मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को मणिपुर के नोंगपेक काकचिंग गांव में हुआ था।
Source:@mirabaichanu/Fb
मीराबाई तीरंदाज बनना चाहती थीं लेकिन किसी कारणवश उन्हें वेटलिफ्टिंग में अपना करियर बनाना पड़ा।
Source:@mirabai_chanu/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें