Dec 22, 2023 riyakasana
(Source: Tushar desh pande Instagram)
आईपीएल ऑक्शन हो चुका है और अब फैंस को नए सीजन का इंतजार है।
ऑक्शन के बाद महेंद्र सिंह धोनी के गेंदबाज ने नई पारी की शुरुआत कर दी है।
यह शुरुआत क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि निजी जिंदगी में की।
चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे ने नगभा के साथ शादी कर ली है।
दोनों ने 21 दिसंबर को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
तुषार की पत्नी नगभा उनकी बचपन की दोस्त हैं और तभी से दोनों साथ हैं।
तुषार पांडे की पोस्ट पर शिवम मावी, शिवम दुबे और सरफराज खान ने मुबारकबाद दी।
नगभा हर अहम मौके पर तुषार पांडे के साथ नजर आती हैं।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें