कैच टपकाने और रन आउट गंवाने के मामले में भी अव्वल चेन्नई सुपर किंग्स

Photo Credit : ANI

IPL 2025 में CSK का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में बहुत खराब प्रदर्शन रहा है। उसने अब तक 6 मैच खेले हैं। इसमे से सिर्फ 1 में ही जीत हासिल कर पाई है।

Photo Credit : ANI

IPL 2025 में 10वें नंबर है CSK

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सबसे निचली पायदान यानी 10वें नंबर पर है।

Photo Credit : ANI

अलग राह पर चल रही सीएसके

क्रिकेट में एक कहावत है- कैचेस विन मैचेस। यानी कैच पकड़ो, मैच जीतो। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स इससे बिल्कुल अलग राह पर चल रही है। वह कैच टपकाने और रन आउट गंवाने के मामले में अव्वल है।

Photo Credit : ANI

इतने कैच मिस कर चुके हैं

आईपीएल 2025 में अब तक (13 अप्रैल तक) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी 6 मैच में 13 कैच टपका चुके हैं।

Photo Credit : ANI

रन आउट का हाल

यही नहीं इस दौरान चेन्नई 9 बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को रन आउट करने का मौका भी गंवा चुकी है।

Photo Credit : ANI

ये टीम भी सीएसके से पीछे नहीं

आईपीएल 2205 की अंक तालिका में शीर्ष-4 में शामिल लखनऊ सुपर जायंट्स भी सीएसके से ज्यादा पीछे नहीं है।

Photo Credit : ANI

इतने कैच छोड़ चुके हैं

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी आईपीएल 2025 में 13 अप्रैल तक 9 कैच टपका चुके हैं।

Photo Credit : ANI

रन आउट का हाल

इसके अलावा टीम 6 मैच में 14 बार विपक्षी टीम के खिलाड़ी को रन आउट करने का मौका गंवा चुकी है।

Photo Credit : ANI