चेन्नई सुपर किंग्स का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में बहुत खराब प्रदर्शन रहा है। उसने अब तक 6 मैच खेले हैं। इसमे से सिर्फ 1 में ही जीत हासिल कर पाई है।
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सबसे निचली पायदान यानी 10वें नंबर पर है।
क्रिकेट में एक कहावत है- कैचेस विन मैचेस। यानी कैच पकड़ो, मैच जीतो। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स इससे बिल्कुल अलग राह पर चल रही है। वह कैच टपकाने और रन आउट गंवाने के मामले में अव्वल है।
आईपीएल 2025 में अब तक (13 अप्रैल तक) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी 6 मैच में 13 कैच टपका चुके हैं।
यही नहीं इस दौरान चेन्नई 9 बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को रन आउट करने का मौका भी गंवा चुकी है।
आईपीएल 2205 की अंक तालिका में शीर्ष-4 में शामिल लखनऊ सुपर जायंट्स भी सीएसके से ज्यादा पीछे नहीं है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी आईपीएल 2025 में 13 अप्रैल तक 9 कैच टपका चुके हैं।
इसके अलावा टीम 6 मैच में 14 बार विपक्षी टीम के खिलाड़ी को रन आउट करने का मौका गंवा चुकी है।