भारत के टॉप वैल्यूएबल सेलिब्रिटी हैं विराट कोहली, जानिए धोनी-सचिन की है कितनी वैल्यू

विराट कोहली दुनिया के सबसे फेमस एथलीट्स में से एक हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में, विराट कोहली दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के बाद दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं।

अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते विराट कोहली ब्रांड्स का विज्ञापन करने के लिए मोटी फीस लेते हैं। हाल ही में सेलिब्रिटीज की ब्रांड वैल्यू को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली एक बार फिर देश के मोस्ट वैल्यूड सेलिब्रिटी बन गए हैं। क्रॉल (Kroll) के लेटेस्ट ‘सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन’ स्टडी में विराट कोहली ने पहला स्थान हासिल किया है।

साल 2023 में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू करीब 227.9 मिलियन डॉलर रही है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोहली ने ब्रांड वैल्यू में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजीशन हासिल की है।

रणवीर सिंह ने 203.1 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। पिछले साल रणवीर सिंह पहले स्थान पर थे। उस वक्त एक्टर की ब्रांड वैल्यू 181.7 मिलियन डॉलर थी। जो इस साल सिर्फ 11.7 फीसदी ही बढ़ा है।

वहीं, 2022 में कोहली की ब्रांड वैल्यू 176.9 मिलियन डॉलर थी, जो अब 29 प्रतिशत बढ़ गई है। विराट कोहली के अलावा इस लिस्ट के टॉप 10 में एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं।

एमएस धोनी ने इस लिस्ट में सातवां स्थान हासिल किया है। उनकी ब्रांड वैल्यू 95.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। पिछले साल वह 80.3 ब्रांड वैल्यू के साथ छठे स्थान पर थे।

जबकि सचिन तेंदुलकर 91.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ लिस्ट में आठवें स्थान पर बने हुए हैं। पिछले साल उनकी ब्रांड वैल्यू 73.6 मिलियन डॉलर थी।