पंजाब के सीएम ने ओलिंपिक पदक विजेताओं के लिए बनाया लजीज खाना
Image: ANI
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को ओलिंपिक पदक विजेताओं के लिए खुद डिनर तैयार किया।
Video: Instagram
इस डिनर का आयोजन मोहाली के सिसवां में अमरिंदर सिंह के फार्महाउस पर हुआ था।
Video: Instagram
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ओलिंपिक पदक विजेताओं के लिए खाना बना रहे हैं।
Image: ANI
इस दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ओलिंपिक पदक विजेताओं को डिनर परोसते भी नज़र आए।
Image: ANI
इसके साथ ही उन्होंने ओलिंपिक पदक विजेताओं को व्यंजनों के बारे में बताया।
Image: ANI
ओलिंपिक पदक विजेताओं के लिए वेज और नॉन वेज दोनों डिश बनाए गए थे।
Image: ANI
खाने के व्यंजनों की बात करें तो मटन खरा पिशोरी, लौंग इलायची चिकन, आलू कोरमा, दाल मसरी, मुर्ग कोरमा, दुगानी बिरयानी, जरदा चावल था।
Image: ANI
बता दें कि हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक कर स्पर्धा में स्वर्ण जीता था।
Image: ANI
ऐसी और रोचक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: ANI