Cannes 2023: बॉलीवुड हसीनाओं के बीच छा गया 52 साल का भारतीय क्रिकेटर, फैशन की गुगली से किया फैंस को बोल्ड

May 18, 2023riyakasana

Source:  Instagram

Cannes फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्सट्रेस के साथ-साथ 52 साल के दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले भी पहुंचे हैं।

Source:  Anil Kumble Instagram

अनिल कुंबले अपनी पत्नी चेतना रमातीर्था के साथ कान्स में पहुंचे। काले रंग के कोट में कुंबले बहुत स्टाइलिश नजर आ रहे थे।

Source:  Anil Kumble Instagram

फेस्टिवल के इतर कुंबले साउथ सिनेमा के एक्टर्स के साथ समय बिताते दिखाई दिए।

Source:  Anil Kumble Instagram

कुंबले के अलावा जो बॉलीवुड एक्ट्रेस वहां पहंची उनमें पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर भी शामिल हैं।

Source:  Manushi Chillar Instagram

सैफ अली खान की बेटी  और एक्ट्रेस सारा अली खान भी कान्स के रेड कारपेट पर नजर आईं।

Source:  Sara Ali Khan Instagram

सारा के हर लुक को फैंस ने काफी पसंद किया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

Source:  Sara Ali Khan Instagram

एक्सट्रेस म्रुणाल ठाकुर ने पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया। उनका इंडियन लुक फैंस को काफी पसंद आया।

Source:  Mrunal Thakur Instagram

laureus Awards: क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं लियोनल मेसी को  मिला खिताब, इन खिलाड़ियों का भी हुआ सम्मान