Source: meerabaichanu/insta
Source: meerabaichanu/insta
वेटलिफ्टिंग में 49 किलोग्राम भार वर्ग में मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया।
Source: pvsindhu1/insta
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली शटलर पीवी सिंधु भी हैं।
Source: dineshpurohit/insta
लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी की चौकड़ी ने लॉन बॉल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
Source: abvp4ap/insta
कुश्ती के 62 किलोग्राम भारवर्ग स्वर्ण अपने नाम करने वाली साक्षी मलिक ने भी देश का नाम रोशन किया है।
Source: vineshphogat/insta
विनेश फोगाट ने कुश्ती के 53 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
Source: nitughanghas/insta
बॉक्सिंग में नीतू ने महिलाओं के 45-48 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
Source: zareennikhat/insta
बॉक्सिंग में ही महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक जीता है।
Source: world_new_views/insta
टेबस टेनिस के मिक्सड डबल में श्रीजा अकुला ने अपने पार्टनर शरत कमल के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें