BCG 2022: देश के लिए सोना जीतकर भारत की इन बेटियों ने रचा इतिहास

Source: meerabaichanu/insta

Source: meerabaichanu/insta

मीराबाई चानू

वेटलिफ्टिंग में 49 किलोग्राम भार वर्ग में मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया।

Source: pvsindhu1/insta

पीवी सिंधु

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली शटलर पीवी सिंधु भी हैं।

Source: dineshpurohit/insta

लॉन बॉल महिला टीम

लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी की चौकड़ी ने लॉन बॉल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Source: abvp4ap/insta

साक्षी मलिक

कुश्ती के 62 किलोग्राम भारवर्ग स्वर्ण अपने नाम करने वाली साक्षी मलिक ने भी देश का नाम रोशन किया है।

Source: vineshphogat/insta

विनेश फोगाट

विनेश फोगाट ने कुश्ती के 53 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

Source: nitughanghas/insta

नीतू घणघस

बॉक्सिंग में नीतू ने महिलाओं के 45-48 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

Source: zareennikhat/insta

निकहत जरीन

बॉक्सिंग में ही महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक जीता है।

Source: world_new_views/insta

श्रीजा अकुला

टेबस टेनिस के मिक्सड डबल में श्रीजा अकुला ने अपने पार्टनर शरत कमल के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

कॉमनवेल्थ गेम्स: वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड