May 29, 2024

ये हैं T20 विश्व कप के किसी 1 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

आलोक श्रीवास्तव

विराट कोहली

विराट कोहली टी20 विश्व कप के किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2014 टी20 विश्व कप में 6 मैच की इतनी ही पारियों में 319 रन बनाए थे।

Source: ani

तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान T20 विश्व कप के किसी 1 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2009 में 7 मैच की 7 पारियों में 317 रन बनाए थे।

Source: ani

बाबर आजम

पाकिस्तान के बाबर आजम T20 विश्व कप के किसी 1 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2021 में 6 मैच की इतनी पारियों में 303 रन बनाए थे।

Source: ani

महेला जयवर्द्धने

श्रीलंका के महेला जयवर्द्धने T20 विश्व कप के किसी 1 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2010 में 6 मैच की इतनी पारियों में 302 रन बनाए थे।

Source: ani

विराट कोहली

विराट कोहली T20 विश्व कप के किसी भी 1 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर भी हैं। उन्होंने 2022 में 6 मैच की इतनी ही पारियों में 296 रन बनाए थे।

Source: ani

तमीम इकबाल

बांग्लादेश के तमीम इकबाल T20 विश्व कप के किसी 1 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 6 नंबर पर हैं। उन्होंने 2016 में 6 मैच की छह ही पारियों में 295 रन बनाए थे।

Source: ani

डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर T20 विश्व कप के किसी 1 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 7वें नंबर पर हैं। उन्होंने 2021 में 7 मैच की 7 ही पारियों में 289 रन बनाए थे।

Source: ani

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान T20 विश्व कप के किसी 1 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 8वें नंबर पर हैं। उन्होंने 2021 में 6 मैच की 6 पारियों में 281 रन बनाए थे।

Source: ani

विराट कोहली

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली T20 विश्व कप के 1 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 9वें नंबर पर भी हैं। उन्होंने 2016 में 5 मैच की 5 पारियों में 273 रन बनाए थे।

Source: ani

जोस बटलर

इंग्लैंड के जोस बटलर T20 विश्व कप के किसी 1 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 10वें नंबर पर भी हैं। उन्होंने 2021 में 6 मैच की इतनी ही पारियों में 269 रन बनाए थे।

Source: ani

मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन T20 विश्व कप के 1 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 11वें नंबर पर हैं। हेडन ने 2007 में 6 मैच की इतनी ही पारियों में 265 रन बनाए थे।

Source: ani

T20 विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज