भारतीय कप्तान ने एशियन गेम्स के लिए रद्द किया हनीमून, 5 दिन ही मिला पति का साथ

Sep 15, 2023riyakasana

Source: @savitapuniahockey/Insta

भारतीय महिला हॉकी टीम एशियन गेम्स में गोलकीपर सविता पूनिया की कप्तानी में उतरेंगी। 

सविता ने इसी साल 5 अप्रैल को अंकित बलहारा से  शादी की थी।

शादी के महज पांच दिन बाद एशियन गेम्स की तैयारी के लिए नेशनल कैंप में आ गई थी। 

सविता शादी के बाद से अब तक यानी लगभग 5 महीने में पति के साथ केवल 7 दिन ही बिता पाई हैं। 

सविता ने बताया कि वह हनीमून तक नहीं गई हैं और पेरिस ओलंपिक के बाद ही सोच सकती हैं।

सविता ने 36 साल बाद भारतीय टीम के रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने में भी अहम भूमिका निभाई ।