Sep 18, 2023 riyakasana

घुंघराले बालों वाली 'क्वीन जो ट्रैक पर छुड़ा देती है सबके पसीने

पंजाब कि हरमिलन बैंस इस साल एशियन गेम्स में हिस्सा लेंगी। 

हरमिलन 1500 मीटर के इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी जिसमें उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड कायम किया है।

हरमिलन की मां माधुरी सक्सेना और पिता अमनदीप बैंस दोनों एथलीट थे।

भुवेश्वर की इंटर-स्टेट एथलिटेलिक्स चैंपियनशिप में हरमिलन ने एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई किया। 

घुटने की सर्जरी के बाद हरमिलन ने शानदार वापसी की थी। 

हरमिलन सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। उनके एक लाख से ज्यादा फोलोअर हैं।