Source:@CricketHK/twitter

Asia Cup:भारत ने हांगकांग को 40 रनों से हराया

Sep 01, 2022

rituraj

Source:PTI

भारत की जीत

टीम इंडिया ने हांगकांग को 40 रनों से हराकर सुपर-4 में जगह बना ली है।

Source:PTI

टीम इंडिया की बल्लेबाजी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में हांगकांग की टीम पांच विकेट पर 152 रन पर ही सिमट गई।

Source:PTI

सूर्यकुमार-विराट की पारी

भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रन और विराट कोहली ने नाबाद 59 रन बनाए।

Source:@CricketHK/twitter

हांगकांग की खराब शुरुआत 

वहीं हांगकांग की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज यासीम मुर्तजा 9 रन बनाकर आउट हो गए।

Source:@CricketHK/twitter

निजाकत खान की खराब बल्लेबाजी

इसके बाद हांगकांग के कप्तान  निजाकत खान महज 12 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए।

Source:PTI

भारत की गेंदबाजी

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, रविन्द्र जडेजा, आवेश खान और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

BCG 2022: देश के लिए सोना जीतकर भारत की इन बेटियों ने रचा इतिहास